WhatsApp पर आया माइंडब्लोइंग फीचर, स्टेटस अपडेट में मिलेगा म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन

WhatsApp Update Features : whatsApp पर आया माइंडब्लोइंग फीचर, स्टेटस अपडेट में मिलेगा म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शनव्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। जिसके जरिए लोग पर्सनल चैट करते हैं। इसके साथ ही फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, आदि शेयर करते हैं। लगभग 180 देश में यह अपना जाल बिछा चुका है। इसके बगैर लोग एक पल भी नहीं रहते। इस सोशल मीडिया ऐप ने सभी के काम को बहुत ही आसान बना दिया है। लोग घर बैठे एक-दूसरे से बातचीत कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरबों में इसके यूजर्स हैं।

वहीं, कंपनी द्वारा भी यूजर्स को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फीचर्स को लगातार अपडेट किया जाता है। इसी कड़ी में स्टेटस अपडेट के लिए जबरदस्त फीचर रोलआउट किया गया है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.2.5 में देखा गया है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

यह भी पढ़े- Post Office FD Scheme: सिर्फ एक बार निवेश करने पर 5 साल बाद मिलेंगे 7,24,974 रूपए

WABetaInfo ने एक्स पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। जिसके अनुसार कुछ बीटा यूजर्स को स्टेटस अपडेट में म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा। यह बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह है।

चल रही बीटा टेस्टिंग

यह भी पढ़े- iPhone का सत्यानाश कर देंगा Moto का धाकड़ स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और 150W फ़ास्ट चार्जर, देखिये कीमत

व्हाट्सएप की रिपोर्ट के मुताबिक, अब स्टेटस पर यूजर्स 15 सेकंड की फोटो क्लिप लगा सकेंगे। फिलहाल इस फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही स्टेबल अपडेट को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगी। हालांकि, इस फीचर को काफी लंबे समय से इंस्टा पर यूज किया जा रहा है, लेकिन व्हाट्सएप पर इस फीचर के आने से यूजर्स की मौज हो जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment