Stock Market: तूफानी शुरुआत के बाद अगले ही पल धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, शेयर बाजार ने फिर किया हैरान

Stock Market: तूफानी शुरुआत के बाद अगले ही पल धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, शेयर बाजार ने फिर किया हैरान भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लंबे समय से जारी गिरावट पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को ब्रेक लगा नजर आया, लेकिन ये खुशी कुछ देर ही कायम रही. खुलने के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बाजी पलटी नजर आई और सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटकर ट्रेड करने लगा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर Zomato Stock में तेजी देखने को मिली.

400 अंक उछकर बुरी तरह फिसला सेसेक्स

यह भी पढ़े- Punch और Exter की बत्ती बुझा देगी Maruti की लक्ज़री कार, एडवांस फीचर्स के साथ 29kmpl का माइलेज, देखे कीमत

शेयर मार्केट में सोमवार को कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई और खुलने के साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स दौड़ लगाते हुए नजर आए. बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,198.10 की तुलना में उछलकर 73,427.65 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 73,649 के लेवल पर जा पहुंचा. कुछ ऐसी ही चाल निफ्टी-50 की भी नजर आई. एनएसई के इंडेक्स ने बीते शुक्रवार के अपने बंद 22,124.70 की तुलना में तेजी के साथ 22,194.55 पर कारोबार की शुरुआत की और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 130 अंक चढ़कर 22,261 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. हालांकि, कारोबार आगे बढ़ते-बढ़ते ये रफ्तार कुछ धीमी होती भी नजर आई.

इन 10 शेयरों ने खुलते ही मचाया धमाल

यह भी पढ़े- भारत में लांच हुई JioTele OS वाली पहली Smart TV, कीमत कर देगी आपको हैरान

लंबे समय बाद शेयर बाजार में आई हरियाली के बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई लार्जकैप में शामिल M&M Share (3%), Zomato Share (2%), Infosys Share (2%) तक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, मिडकैप में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी Volats Share (2.81%), Gland Share (2.11%), Godrej Properties Share (1.90%) की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप में शामिल Coffeeday Share (19.97%), AIIL Share (8.61%), Indoco Share (5.85%) और ITI Ltd Share (4.34%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment