सातवें आसमान से मुँह के बल गिरे टमाटर के भाव, कौड़ियों के भाव में बिक रहे देखे ताजे भाव

सातवें आसमान से मुँह के बल गिरे टमाटर के भाव, कौड़ियों के भाव में बिक रहे देखे ताजे भाव

Tomato Price: सातवें आसमान से मुँह के बल गिरे टमाटर के भाव, कौड़ियों के भाव में बिक रहे देखे ताजे भाव। टमाटर मुख्य रूप से हर सब्जी को बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसलिए मार्केट में टमाटर की खपत ज्यादा होती है। साथ ही टमाटर के दाम बहुत अधिक चढ़ते-उतरते भी रहते हैं। कभी टमाटर का भाव आसमान छू जाता है तो कभी इसकी कीमत एक दम जमीन पर आ जाती है। जब कीमतें चढ़ती हैं तो आम लोग परेशान हो जाते हैं। मगर कीमतों में गिरावट से किसानों का बुरा हाल हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है। जहा पहले 200 रूपये बिक रहा था। वही आज के समय में 5-10 रूपये बिक रहा है।

यह भी पढ़े- High Court Recruitment 2025: हाई कोर्ट में निकली 1673 पदों पर बंपर भर्तीया, 31 जनवरी तक करें आवेदन, यहाँ देखे डिटेल 

कैसा है अलग-अलग जगह के किसानों का हाल

मिली हुयी जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड के सागर में किसानों को टमाटर का खरीदार तक नहीं मिल रहा। इसकी एक ही वजह है भाव का बहुत अधिक गिर जाना। कुछ समय पहले किसानों के खेतों पर व्यापारी टमाटर खरीदने आ रहे थे। मगर अब किसान कारोबारियों को फोन कर रहे हैं। अब व्यापारी किसानों के पास आ रहे हैं या फोन पर रेट बता रहे हैं। मगर वो रेट बहुत कम है। एक व्यापारी ने टमाटर के एक क्रेट (40 किलो) का रेट 30 रु लगाया है। मतलब 60 पैसे प्रति किलो।

यह भी पढ़े- School Winter Holiday: स्कूल छात्रों के लिए राहत की खबर, इन राज्यों में घोषित हुए अवकाश

कौड़ियों के भाव बिक रहे टमाटर

बता दे की अगर किसान ने डेढ़ एकड़ में टमाटर की खेती की। इसमें 2 लाख का खर्च आया। उन्होंने अपनी लागत का टमाटर बेच तो मगर अब जब मुनाफा कमाने की बात आई तो टमाटर कौड़ियों के भाव बिक रहा है। ऐसे में वे कुछ खास प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे। और किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment