सरकारी बैंक की धांसू FD स्कीम, 777 दिन के टेन्योर पर 7.65% ब्याज, 10000 रुपये से निवेश शुरू

सरकारी बैंक की धांसू FD स्कीम, 777 दिन के टेन्योर पर 7.65% ब्याज, 10000 रुपये से निवेश शुरू रेगुलर फिक्स डिपॉजिट की तुलना में स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme) निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। क्योंकि बैंक अपने इन खास योजनाओं पर कम समय में बेहतर रिटर्न ऑफर करते हैं। पब्लिक सेक्टर का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी वर्तमान में खास टर्म डिपॉजिट स्कीम चला रहा है। जिसपर 7% से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इतना ही नहीं बैंक वरीष्ठ नागरिकों  को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज भी ऑफर कर रहा है।

सीबीआई के इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम “सेंट गरिमा सावधि जमा योजना” है। इसका लाभ एनआरआई सहित सभी प्रकार के ग्राहक उठा सकते हैं। स्कीम के तहत मासिक या अन्तराल या संचयी  प्रकार पर व्याज भुगतान का ऑप्शन बैंक देता है।

कितना मिलेगा रिटर्न?

यह भी पढ़े- Punch की हवा टाइट कर देगी Hyundai की धांसू कार, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

इस स्कीम की अवधि 777 दिन होती है। ग्राहक कम से कम 10,000 रुपये और अधिकतम 10 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। रिटर्न की बात करें तो बैंक स्कीम पर सामान्य नागरिको को 7.15% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं वरीष्ठ नागरिको के लिए इंट्रेस्ट रेट 0.50% ज्यादा है। हालांकि अतिरिक्त ब्याज एनआरआई के लिए लागू नहीं होता। इसका मतलब सीनियर सिटिजन्स को इस स्कीम के तहत 7.65% ब्याज बैंक दे रहा है।

स्कीम से जुड़ी अन्य बातें

यह भी पढ़े- Bullet और Jawa का सूपड़ा साफ़ कर देगी Mahindra की धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ कीमत बेहद कम

सावधि जमा की समय पूर्व निकासी पर 1% की दर से दंडात्मक ब्याज लगता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि एफडी की राशि कितनी है। यदि यदि 1 साल पूरा होने से पहले एफडी को बंद कर दिया जाता है तो कोई ब्याज देरी की जरूरत नहीं होती। वहीं यदि 1 साल पूरा होने के बाद मैच्योरिटी से पहले योजना को बंद करते हैं तो 1% दंडात्मक ब्याज देना पड़ता है ।हालांकि यदि ग्राहकों ने लोन लिया है तो उनके लिए प्री मैच्योर विड्रॉल की कोई सुविधा बैंक नहीं देता।  जमा राशि के 90% तक लोन/ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक ग्राहकों को ऑफर करता है। ब्याज दर लागू फ्लोटिंग ब्याज दर से 1% प्रतिवर्ष अधिक होती है। इस योजना का लाभ ग्राहक ऑनलाइन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के जरिए उठा सकते हैं। नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर खाता भी खुलवा सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment