Creta की हेकड़ी निकाल देगी Maruti की सस्ती सुन्दर SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ 26kmpl का माइलेज, देखे कीमत वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki देश में कई कारों की बिक्री करती है, जिसमें से सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में उसकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल बड़ा अपडेट दिया था। जिसके बाद इसकी सेल में काफी इजाफा हुआ है। Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV में कई सारे फीचर्स शामिल किये गए है। चलिए जानते है इस suv के बारे में।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV के स्टेंडर्ड फीचर्स
यह भी पढ़े- Honda की हेकड़ी निकाल देंगा TVS का शानदार स्कूटर, धाकड़ इंजन और तगड़े माइलेज के साथ देखे कीमत
फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG में ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे लाजवाब फीचर्स दिए गए है।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV का दमदार इंजन और माइलेज
इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki Brezza CNG में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। माइलेज की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG एसयूवी में 26 5.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV की कीमत
कीमत की बात करे तो Maruti Suzuki Brezza CNG के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 12.05 लाख रुपये देखने को मिलेंगी।