बस एक बार कर ले इस अनोखी सब्जी की खेती, कम समय में होगी छप्परफाड़ कमाई, ऐसे करे खेती

बस एक बार कर ले इस अनोखी सब्जी की खेती, कम समय में होगी छप्परफाड़ कमाई, ऐसे करे खेती

जानकारी के लिए बता दे की आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे है जिससे कम खर्चे में अच्छी कमाई होगी। तो, आज हम कंटोला, जिसे खेक्सा या ककोड़ा भी कहा जाता है बारे में बात कर रहे है, यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी है। इसकी खेती करने से किसानों को अच्छी आय हो सकती है। चलिए जानते हैं कंटोला की खेती कैसे की जाती है। अगर आप कंटोला की खेती शुरू करने की सोच रहे हैं चलिए जानते इसके बारे में

कंटोला की खेती कैसे करे

यह भी पढ़े – Punch के तोते उड़ा देंगी Toyota की धांसू गाड़ी, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखिये कीमत

जानकारी के लिए बता दे की कंटोला के लिए हल्की दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। मिट्टी में अच्छी जल निकासी होनी चाहिए। गर्म और आर्द्र जलवायु कंटोला के विकास के लिए आदर्श होती है। 25 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान कंटोला के विकास के लिए सबसे अच्छा होता है मिट्टी का PH मान 5.6 तक होना चाहिए है आपको इसके बाद खेती की 3 से 4 बार गहरी जुताई के बाद पता चलना चाहिए सबसे बाद वाली जुताई के वक्त अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद 20 से 25 टन प्रति एकड़ में मिलना चाहिए।

कंटोला के अनेक फायदे

बता दे की कंटोला की मांग बाजार में काफी अधिक है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। कंटोला में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। कंटोला की खेती में अन्य फसलों की तुलना में कम लागत आती है

कंटोला की खेती से मुनाफा

यह भी पढ़े – बवंडर लुक के साथ पेश Mahindra की लेटेस्ट Bolero, प्रीमियम फीचर्स और इंटीरियर देख नेता भी बोलेगे यही अलॉट कराओ

जानकारी के लिए बता दे की इस सब्जी की मार्केट में काफी तेजी से डिमांड कर रहे है और इसकी खेती करके किसान भाई भी रातों-रात लाखों-करोड़ों के मालिक बन सकते है जिससे वह भी बंपर कमाई कर सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment