MP News: कमलनाथ का MP सरकार पर बड़ा हमला, कहा- मध्यप्रदेश बना भ्रष्टाचार की राजधानी, निवेश नहीं सिर्फ सम्मेलन हो रहे. पांढुर्ना में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ का तीखा हमला सरकार निवेश सम्मेलन के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
पांढुर्ना में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कमलनाथ का तीखा हमला
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश अब भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार निवेश सम्मेलन के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि निवेश विश्वास से आता है, न कि सम्मेलनों से।
MP बना भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का केंद्र
कमलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के नाम पर दिखावा कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि निवेशकों का विश्वास सरकार पर नहीं रहा। कमलनाथ ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बड़े उद्योगपतियों से सीधी बातचीत कर प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया था, न कि केवल सम्मेलन किए थे।
कांग्रेस कार्यकर्ता बदलाव के लिए तैयार
कार्यक्रम में कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरी ऊर्जा के साथ जनता तक सरकार की नीतियों की सच्चाई और कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं और बदलाव के लिए तैयार हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद थे।
नकुलनाथ ने भी सरकार पर साधा निशाना
पूरे देश में सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश में है। मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है। सम्मेलन करने से निवेश नहीं आता, निवेश विश्वास से आता है।मैंने अपने कार्यकाल में उद्योगपतियों में विश्वास जगाने की कोशिश की थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 28, 2025
पांढुर्णा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन… pic.twitter.com/wnTenXOVju
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने पांढुर्ना को जिला घोषित किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस विकास कार्य न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिला सिर्फ कलेक्टर और एसपी की नियुक्ति से नहीं बनता, बल्कि वहां ठोस विकास कार्य और निवेश की जरूरत होती है, जो कि मौजूदा सरकार नहीं कर पाई है।
कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं, हम सब एकजुट
कमलनाथ ने इस अवसर पर यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस में किसी तरह का आंतरिक मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और आगामी चुनावों में सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है।