Gogo Didi Yojana: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा गोगो दीदी योजना का लाभ, खाते में नहीं आएगी राशि, जाने सरकार की इस योजना के बारे में

Gogo Didi Yojana: भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. जिनका लाभ देश की करोड़ों महिलाओं को मिलता है. सरकार पिछले काफी समय से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं ला रही है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के बाकी राज्यों की सरकारें भी अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं.

झारखंड में बीजेपी ने महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे और साल भर में तकरीबन 25000 रुपये उनके खाते में पहुचाएं जाएंगे. इस योजना के लिए कुछ पात्रताएं भी तय की गई है. प्रदेश की किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 25 हजार रुपये. चलिए आपको बताते हैं. 

क्या है गोगो दीदी योजना? 

झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा ने प्रदेश की माता और बहनों के लिए एक नई योजना का ऐलान कर दिया है. इस योजना का नाम है गोगो दीदी योजना. गोगो संथाली भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है मां. यानी यह योजना प्रदेश की मां और बहनों के लिए है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना के बारे में बताया है कि लड़की को जन्म के साथ ही योजना में सम्मान राशि मिलेगी.

भाजपा ने योजना के बारे में कहा है कि राज्य में सरकार बनने के बाद यह राशि प्रदेश की महिलाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए सीधे ट्रांसफर किया जाएगा. योजना में हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे तो वहीं साल भर में 25,200 रुपये दिए जाएंगे. 

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

झारखंड में भाजपा की गोगो दीदी योजना के तहत कुछ पात्रताएं भी तय की गई है. योजना में उन महिलाओं और बेटियों को लाभ नहीं मिलेगा. जिनके परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा होगी. वह योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती. इसके साथ ही इस योजना में वह महिलाएं भी आवेदन नहीं कर पाएंगी जो झारखंड की मूल निवासी नहीं हैं. योजना का लाभ सिर्फ  झारखण्ड राज्य की मूल निवासियों को ही मिलेगा. इसके अलावा जिन महिला और बेटियों के परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है या फिर इनकम टैक्स देता है. तो वह भी इस योजना में लाभ नहीं ले पाएंगी. 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment