KTM का भरता बना देगी Bajaj की किलर लुक बाइक, टॉप क्लास फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत Bajaj कंपनी बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 250F को नए अवतार में पेश कर सकती है। इस बाइक को दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया जायेंगा। साथ ही इस बाइक में आपको दमदार फीचर्स भी देखने मिल सकते है। इस बाइक का लुक आपको काफी शानदार देखने मिल सकता है। चलिए जानते है Bajaj Pulsar 250F बाइक के बारे में।
Bajaj Pulsar 250F Bike के टॉप क्लास फीचर्स
बात करे फीचर्स की तो Bajaj Pulsar 250F में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग डायल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन, सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे टॉप क्लास फीचर्स शामिल किये जायेंगे।
Bajaj Pulsar 250F Bike का दमदार इंजन
यह भी पढ़े- Creta की दुनिया हिला देगी Honda की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
बात करे इंजन की तो Bajaj Pulsar 250F बाइक में आपको 249 cc का नया सिंगल सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन मिल सकता है जो कि वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन टेक्नॉलजी से लैस होगी। जो 24 bhp की पावर और 20 nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही असिस्ट क्लच का सपोर्ट भी मिल सकता है।
Bajaj Pulsar 250F Bike की अनुमानित कीमत
बात करे कीमत की तो Bajaj Pulsar 250F बाइक की कीमत के बारे में तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। दमदार इंजन के हिसाब से इस बाइक की कीमत 1.80 लाख के आस पास हो सकती है।