Bank Holiday: जल्दी निपटा ले बैंक के सारे काम, अप्रेल महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित वर्क हो सकते है प्रभावित

Bank Holiday: जल्दी निपटा ले बैंक के सारे काम, अप्रेल महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकिंग संबंधित वर्क हो सकते है प्रभावितबैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें शनिवार (दूसरा व चौथा) और रविवार के अलावा महावीर जयंती और भीमराव आंबेडकर जयंती भी शामिल है। बैंक बंद होने पर चेकबुक पासबुक समेत बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

आज 28 मार्च को जमात उल विदा के चलते जम्मू श्रीनगर और 30 मार्च को रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।31 मार्च को बैंक क्लोजिंग है, ऐसे में बैंकों में अवकाश नहीं होगा। इस दिन ईद भी है, ऐसे में मिजोरम हिमाचल को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश होता है लेकिन इस बार नहीं रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2025 को बैंकों में कामकाज न होने का ऐलान किया है, लेकिन वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और एचपी में बैंकिंग सेवाएं जारी रह सकती है।

बैंक में अलग अलग होती है छुट्टियां

यह भी पढ़े- Maruti ने खेला बड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर मार्केट में उतारी 34kmpl माइलेज वाली चार्मिंग कार

  • भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) और सरकारी अवकाश (राज्य और केंद्र दोनों) शामिल हैं।राज्य सरकार की बैंक छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की बैंक छुट्टियाँ पूरे देश में एक जैसी रहती हैं।
  • भारतीय बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं।एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।

April Bank Holiday List 2025

यह भी पढ़े- Gold Silver Price Today: सोना चाँदी के दामों में आया जबरदस्त उछाल, देखे आज के भाव

  1. 1 अप्रैल: बैंक खातों का वार्षिक समापन
  2. 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती
  3. 6 अप्रैल : रविवार
  4. 10 अप्रैल: महावीर जयंती
  5. 12 अप्रैल : दूसरा शनिवार
  6. 13 अप्रैल : रविवार
  7. 14 अप्रैल : बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती
  8. 15 अप्रैल : बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद
  9. 16 अप्रैल : बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में छुट्टी
  10. 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  11. 20 अप्रैल 2025: रविवार
  12. 21 अप्रैल 2025: गरिया पूजा, अगरतला
  13. 26 अप्रैल 2025: चौथा शनिवार
  14. 27 अप्रैल 2025: रविवार
  15. 29 अप्रैल 2025: परशुराम जयंति
  16. 30 अप्रैल 2025: अक्षय तृतीया बसव जयंती बैंगलुरू

Bank User इन Online सेवाओं की ले सकते है Help

बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment