सभी तो यह जानते ही है की महाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब को लेकर हंगामा जारी है। औरंगजेब की तारीफ को लेकर सपा नेता और विधायक अबु आजमी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। वहीं, अब औरंगजेब का विवाद लोकसभा में गूंजने लगा है। शिवसेना पार्टी के सांसद नरेश म्हस्के ने बुधवार को लोकसभा में मांग की है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को नष्ट कर दिया जाए।
25 फीसदी स्मारक और कब्रें मुगल-ब्रिटिश की- सांसद
यह भी पढ़े – होलिका दहन की राख से करें करे यह अचूक उपाय, टलेगा ग्रह दोष साथ ही कंगाली होगी दूर
बता दे की लोकसभा के शून्यकाल के दौरान शिवसेना के नरेश म्हस्के ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से संरक्षित 3,691 स्मारकों और कब्रों में से 25 फीसदी मुगल और ब्रिटिश अधिकारियों की हैं। इन सब ने भारत की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ काम किया। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी की हत्या की और हिंदू मंदिरों को नष्ट कर लूटा लिया था।
औरंगजेब की कब्र को संरक्षित करने की क्या जरूरत?- सांसद
बता दे की शिवसेना सांसद ने लोकसभा में कहा कि औरंगजेब, जिसने नौवें और दसवें सिख गुरुओं की भी हत्या की थी, उसकी कब्र महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में है जिसे ASI द्वारा संरक्षित किया गया है। सांसद ने कहा- ‘‘औरंगजेब जैसे क्रूर व्यक्ति की कब्र को संरक्षित करने की क्या जरूरत है? औरंगजेब और भारत के खिलाफ काम करने वाले सभी लोगों के स्मारकों को नष्ट कर दिया जाना चाहिए।’’
सीएम फडणवीस क्या बोले?
बता दे की इससे पहले महाराष्ट्र की सतारा सीट से भाजपा के सांसद और मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब के मजार को हटाने की मांग की थी। इस बारे में बात करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- “हम सभी यही चाहते हैं, लेकिन आपको इसे कानून के दायरे में करना होगा, क्योंकि यह एक संरक्षित स्थल है। इस स्थल को कुछ साल पहले कांग्रेस शासन के दौरान एएसआई के संरक्षण में दे दिया गया था।