PM Kisan Yojana : जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत करोड़ों किसानों को हर चार माह में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत का नागरिक है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।
और बता दे की इस योजना की 19वीं किस्त जारी हो चुकी है और अब मानसून के समय अगली किस्त आएगी। अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते है और अगली किस्त से पहले आवेदन करना चाहते है तो बस आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा, जिसके बाद आपके खाते में भी सालाना 6 हजार की राशि प्राप्त कर सकते है। तो आइये जानते है रजिस्ट्रेशन, ईकेवायसी, पात्रता के बारे में विस्तार से….
आप योजना के पात्र है या नहीं, ऐसे करें चेक
आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिक होनी आवश्यक है। और कृषि भूमि के मालिक हों। पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों के संयुक्त परिवार को एक इकाई के रूप में परिभाषित किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
- बता दे की आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के अधिकारिक पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना है।
- फिर आप न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा कोड भरें और ओटीपी (OTP) को क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है, उसे भर दें।
- इस तरह आप पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर देंगे।
घर बैठे ऐसे करें eKYC
इसे करने के लिए सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद ‘Farmers Corner’ को सिलेक्ट करें।
इसके बाद e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब अपना आधार नंबर एंटर करें और Get OTP ऑप्शन सिलेक्ट करें।
अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें और सबमिट करें।
बायोमेट्रिक (Biometric) के जरिए केवायसी करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा। फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) करने के लिए पीएम किसान मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।इसमें ओटीपी या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं होती है।
रजिस्टर्ड किसान ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
बता दे की इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Farmers Corner ऑप्शन मिलेगा। इसमें दिख रहे बॉक्स में से Beneficiary Status ऑप्शन पर टैप करें।
अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें
अगर आपका फोन नंबर पहले से रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करें। आपके फोन पर आने वाले OTP को एंटर करें
इसके बाद Get Data पर क्लिक करें ।अब आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का स्टेटस दिख जाएगा।