Bank Holidays: 9 से 28 मार्च के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटा फट निपटा ले सारे काम

Bank Holidays: 9 से 28 मार्च के बीच इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटा फट निपटा ले सारे काम बैंक यूजर्स के लिए काम की खबर है। अगर आपको बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटाफट निपटा लें क्योंकि 9 से 28 मार्च के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें 5 रविवार, 2 शनिवार (दूसरा चौथा) और के अलावा होली का त्यौहार शामिल है। बैंक बंद होने पर चेकबुक पासबुक समेत बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश (राजपत्रित अवकाश) और सरकारी अवकाश (राज्य और केंद्र दोनों) शामिल हैं। राज्य सरकार की बैंक छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की बैंक छुट्टियाँ पूरे देश में एक जैसी रहती हैं। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं। एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी।

March Bank Holiday List 2025

यह भी पढ़े- Innova का मार्केट ठंडा कर देंगी Mahindra की धांसू गाडी, दमदार इंजन के साथ टॉप क्लास फीचर्स, देखे कीमत

  • 9 मार्च: रविवार
  • 13 मार्च: होलिका दहन, देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची और तिरुवंगपुरम
  • 14 मार्च: होली अवकाश
  • 15 मार्च: याओसेंग डे,अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना
  • 16 मार्च :रविवार
  • 22 मार्च: ​चौथा शनिवार ,बिहार दिवस
  • 23 मार्च: रविवार
  • 27 मार्च: शब-ए-कद्र : जम्मू और श्रीनगर
  • 28 मार्च :जमात उल विदा ,जम्मू और श्रीनगर
  • 30 मार्च: रविवार

क्या 31 मार्च और 1 अप्रैल को होगी बैंक की छुट्टी?

यह भी पढ़े- Creta के सर का ताज़ हड़प लेंगी Mahindra की दमदार SUV, तगड़े इंजन और टनाटन फीचर्स के साथ देखे कीमत

  • आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 31 मार्च को बैंक क्लोजिंग का दिन है, ऐसे में बैंकों का कोई अवकाश नहीं रहेगा। देश के सभी बैंक ओपन रहेंगे।
  • इस दिन ईद भी है, चुंकी ईद के दिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश होता है लेकिन इस बार नहीं रहेगा।
  • 1 अप्रैल (April 1 bank holiday) को लगभग देशभर में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

Bank User इन Online सेवाओं की ले सकते है Help

बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment