MP Weather: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बिजली बारिश के पढ़ेंगे आसार, देखे आपके शहर में मौसम का मिजाज मध्य प्रदेश में होली के बाद एक बार फिर बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मार्च अंत में तेज गर्मी और हीटवेव चलने की संभावना है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ, साईक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ के चलते होगा।
अप्रैल और मई में तापमान और भी बढ़ने की संभावना है।अगर मार्च में ही इतनी गर्मी बढ़ी तो गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान हो सकता है। इससे गेहूं का उत्पादन 15 से 20 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।
8-10 मार्च के बाद बढ़ेगा पारा, छाएंगे बादल
यह भी पढ़े- LIC Saral Pension Yojana: इस योजना तहत हर महीने मिलेगी 50000 रुपए की पेंशन, ऐसे करे अप्लाई
दूसरे हफ्ते में तापमान इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक लेकिन भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान सामान्य रहेगा।दोनों हफ्तों में बादल छाएंगे लेकिन बारिश नहीं।
15-17 मार्च के बाद हल्की बारिश
यह भी पढ़े- Mandi Bhav: सरसो के दामों में हुआ बड़ा उलटफेर, जाने आज कितना चल रहा है मंडी के दाम
तीसरे हफ्ते में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान इंदौर संभाग में सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक तो शेष प्रदेश में न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री रहेगा।इस दौरान पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है ।
20-22 मार्च के बाद फिर बादल बारिश, चलेगी लू
मार्च अंत में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से रीवा और शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री तो भोपाल सहित शेष प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहेगा ।जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है ।ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में हीट वेव का असर रहेगा ।

