XUV 700 का कचुम्बर निकाल देगी Toyota की प्रीमियम SUV, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत Toyota का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले Innova और Fortuner जैसी दिज्जग गाड़ियों का ख्याल मन में आता है. कंपनी शुरुआत से ही भारतीय ऑटो सेक्टर में लक्ज़री और प्रीमियम वाली गाड़िया लांच करती आ रही है. जो भारतीय ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है. हाल ही में Toyota कंपनी ने एक और लक्ज़री मार्केट में लांच करने की तैयारी में है. जिसका नाम Toyota Crolla Cross है. तो आईये एक नजर डालते है इस गाड़ी में आपको क्या खास मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी
New Toyota Crolla Cross SUV के क्वालिटी फीचर्स
यह भी पढ़े- Mangal Margi 2025: मंगल के सीधी चाल से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
New Toyota Crolla Cross SUV में आपको कई आकर्षक और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो Apple CarPlay को सपोर्ट करेंगा. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच का TFT डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इस कार में पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक मूनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे। इस कार का डिज़ाइन भी काफी आकर्षक होगा।
New Toyota Crolla Cross SUV का दमदार इंजन
यह भी पढ़े- सिर्फ 6 लाख में घर के आँगन में खड़ी करे लक्ज़री SUV, ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
New Toyota Crolla Cross SUV में दो इंजन होंगे. पहला इंजन 1.8-लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन होगा, जो 96.5 bhp पावर और 163 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में माहिर होगा. दूसरा इंजन 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 138 bhp पावर और 177 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इन दोनों इंजनों के साथ कार की परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी. इसकी माइलेज 24 किमी/लीटर बताई जा रही है.
New Toyota Crolla Cross SUV की कीमत
अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन भारतीय बाजार में New Toyota Crolla Cross SUV की कीमत 14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।