महाकाल मंदिर में अवैध वसूली पर सख्ती, अब भस्म आरती दर्शन पर होगी कड़ी निगरानी

भोपाल। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के नाम पर अवैध वसूली रोकने के लिए प्रशासन ने भक्तों से सीधा फीडबैक लेने की व्यवस्था शुरू की है। अगर आपसे भस्म आरती के लिए 200 रुपये से अधिक वसूले गए हैं, तो अब आपको खुद मंदिर प्रशासन से फोन कॉल आ सकता है।

भक्तों से सीधे पूछा जाएगा— क्या आपसे ज्यादा पैसे लिए गए


मंदिर में दर्शनार्थियों से अनाधिकृत वसूली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। कई भक्तों ने बताया कि भस्म आरती या विशेष दर्शन के नाम पर कर्मचारियों और दलालों द्वारा नियमित शुल्क से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासन अब सीधे भक्तों से पूछताछ कर रहा है।

मंदिर कर्मचारियों पर भी उठे सवाल


✔️ भस्म आरती दर्शन के लिए 200 रुपये और प्रोटोकॉल दर्शन के लिए 250 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
✔️ टिकट की प्रक्रिया ऑनलाइन या मंदिर के अधिकृत काउंटर पर ही होती है, लेकिन कई बार कर्मचारियों और दलालों के जरिए भक्तों से अतिरिक्त धनराशि वसूली जाती रही है।
✔️ आम भक्तों के लिए गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है, फिर भी कुछ लोग विशेष दर्शन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।

पिछले साल पकड़ा गया था घोटाला, दर्ज हुआ था केस
➡️ दिसंबर 2024 में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान एक पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो मंदिर के भीतर अवैध वसूली में शामिल था।
➡️ जिला प्रोटोकॉल कार्यालय के कई कर्मचारी भी इसमें शामिल पाए गए।
➡️ मंदिर समिति की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया, जिसमें 14 लोगों को आरोपी बनाया गया।
➡️ 10 आरोपी अभी जेल में हैं, जबकि बाकी पर इनाम घोषित किया गया है।

कैसे हो रही थी अवैध वसूली?


⬆️ कुछ मंदिर कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी और फूल-माला विक्रेताओं का गठजोड़ श्रद्धालुओं को गुमराह कर रहा था।
⬆️ ये लोग भक्तों को गर्भगृह, नंदी मंडपम और भस्म आरती में वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे।
⬆️ वीआईपी प्रोटोकॉल दर्शन के लिए सांसद, विधायक, मंत्री या वरिष्ठ अधिकारियों की सिफारिश अनिवार्य है। इसके बावजूद दलाल हजारों रुपये लेकर दर्शन करवाने का झांसा दे रहे थे।

भस्म आरती के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

मंदिर प्रशासन का सख्त रुख


✔️ मंदिर समिति प्रतिदिन 300 सामान्य भक्तों को मुफ्त भस्म आरती दर्शन की अनुमति देती है।
✔️ भस्म आरती के लिए कुल 1700 सीटें निर्धारित हैं।
✔️ प्रोटोकॉल और ऑनलाइन बुकिंग के लिए 200 रुपये शुल्क लिया जाता है।
✔️ पूरे दिन के प्रोटोकॉल दर्शन के लिए 250 रुपये का शुल्क निर्धारित है।


अब मंदिर प्रशासन सीधे भक्तों से फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी अवैध वसूली न हो। अगर किसी ने निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिर में दर्शन के लिए दलालों के झांसे में न आएं और केवल अधिकृत माध्यमों से ही बुकिंग कराएं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment