Bhopal News: शेयर मार्केट के नाम पर ठगने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने वड़नगर गुजरात से पकड़ा

Bhopal News: शेयर मार्केट के नाम पर ठगने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने वड़नगर गुजरात से पकड़ाशेयर मार्केट मे निवेश के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरोह के सरगना व फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाले आरोपी को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने वड़नगर गुजरात से गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया। आरोपी MRF कम्पनी के शेयर मे निवेश करने के नाम पर ठगी करते थे यह लोगो को 2 गुना मुनाफा देने का झांसा देता था। वही फ्रॉड की ऱाशि लेने के लिए म्यूल खातो का उपयोग करते थे। आरोपियों ने कॉलिंग के लिए सड़क किनारे बैठे छतरी बालो से सिमकार्ड लेते थे, आरोपी अब तक कर 100 से ज्यादा लोगो से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी चुका है।

ऐसे आया पकड़ में आरोपी 

यह भी पढ़े- iPhone को खुली चुनौती देगा OnePlus का 250MP के कैमरा वाला और 6500mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन

अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने शेयर मार्केट मे निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना आरोपी व अन्य सदस्य को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मेहसाना गुजरात से गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा है, दरअसल 31.जनवरी को फरियादी निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि शेयर मार्केट मे MRF कम्पनी के शेयर खरीदने तथा अधिक मुनाफा देने के नाम पर कुल 13,44,300/रू की धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अपराध क्र. 03/2025 धारा-318(4) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की।

ऐसे बनाते थे लोगो को शिकार 

यह भी पढ़े- कुबेर के खजाने से कम नहीं है इस फसल की खेती, एक बार खेती करोगे तो सात पुश्ते बैठकर खायेगी, जाने पूरी जानकारी

आरोपी  के द्वारा आवेदक को शेयर मार्केट मे ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम से लुभावने ऑफर देकर MRF कंपनी के शेयर खऱीदने के नाम पर म्यूल बैंक खातो मे पैसे डलवाते है फिर आवेदक को झांसे मे लेकर विभिन्न प्रकार के अन्य ऑफर देकर पैसे डलवाते रहते है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने रणनीति बनाई, पहले बैंक खाता के वास्तविक उपयोगकर्ता की तकनीकि जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी का मैदानी स्तर पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रयास कर वास्तविक आरोपी की पहचान की गई एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये तकनीकि जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना सहित कमीशन पर बैंक खाता प्रदान करने बाले खाता धारक सहित कुल 02 आरोपियो को वडनगर गुजरात गिरफ्तार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन, 04 सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment