Bhopal News: भोपाल वालो को मिली नई सौगात, बावड़ियां कलां से आशिमा मॉल तक बनेगा लंबा रेलवे ओवर ब्रिज। जानकारी के लिए बता दे की राजधानी भोपाल में एक और बड़े पुल की सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बावड़ियां कलां अपोलो सेज अस्पताल से नर्मदापुरम रोड आशिमा मॉल तक 733 मीटर लंबे R.O.B. को मंज़ूरी दे दी है। साथ ही 310 मीटर लंबी एप्रोच रोड भी बनाने पर हामी भरी है।
चार लाख लोगों को सीधा फायदा
जानकारी के लिए बता दे की इस प्रोजेक्ट पर कुल 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे होशंगाबाद रोड से मिसरोद, सलैया, रोहित नगर और कोलार जाने में आसानी होगी। जिससे की करीब चार लाख लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। और दाना पानी रेस्टोरेंट के पास लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। कोलार से बावड़ियां कलां होते हुए आशिमा मॉल तक सीधे पहुंचा जा सकेगा। रेलवे लाइन के दोनों ओर के इलाके जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़े- iPhone का धिंगाना मचा देगा Infinix का 5G स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
कहां से कहां तक जाएगा पुल
बता दे की इस नए R.O.B. बावड़ियां कलां अपोलो सेज अस्पताल से शुरू होकर नर्मदापुरम रोड स्थित आशिमा मॉल तक जाएगा। इसकी लंबाई 733 मीटर होगी। साथ ही, 310 मीटर लंबी एप्रोच रोड भी बनाई जाएगी। जिससे की पुल तक आना-जाना आसान हो। लोक निर्माण विभाग इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। इसके लिए कैबिनेट ने 180 करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी है। यह राशि अतिरिक्त बी.ओ.एस. की सीमा के अंतर्गत दी गई है।