MP News: अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी चालक पर हमला, मौके पर पहुंचे CMO

MP News: अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी चालक पर हमला, मौके पर पहुंचे CMOमध्य प्रदेश का पन्ना जिला हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। कभी यहां चोरी-डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी शराब तस्करों का बोलबाला देखने को मिलता है। लोग घर के बाहर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, जो कि पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हालांकि, इस पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह की अभियानें भी चलाई जाती है। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद है।

इसी बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जब जगत चौकी के पास नगर पालिका की टीम पर भीड़ ने जमकर पथराव किया। जिसमें जेसीबी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े- CBSE Practical Exam 2025: प्रेक्टिकल एग्जाम को लेकर CBSE ने जारी किया नोटिस, 14 फरवरी तक पूरा करें ये काम, देखें खबर

चालक घायल

दरअसल, नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जगत चौकी स्थित मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने जमकर पत्थर बाजी की, जिससे जेसीबी चालक जयपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े- Board Exam 2025: CBSC 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी होगी आसान, फ्री सैंपल पेपर उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड

मौके पर पहुंचे CMO

सूचना मिलते ही नगर पालिका के सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पूरी टीम थाने पहुंचकर फिर दर्ज करने की मांग की। बता दें कि पथराव में जेसीबी का कांच भी टूट गया है। जिले में यह पहला मामला नहीं, जब इस तरह की घटना सामने आई है, बल्कि आज सुबह पहाड़ीखेड़ा मार्ग स्थित गल्ला मंडी के पास अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ भी जमकर विवाद हुआ। इससे पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण बनी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment