उज्जैन में 2028 में होगा सिंहस्थ महापर्व कलेक्टर ने लिया त्रिवेणी घाट का जायजा 29 किलोमीटर घाटों का होना है निर्माण त्रिवेणी घाट से लेकर केडी पैलेस तक बनेगा घाट देशभर से सिंहस्थ महापर्व 2028 में आने वाले संत-महंत और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट से लेकर केडी पैलेस तक 29.21 किमी लंबे घाटों का निर्माण किया जाना है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कोहरे के बीच नाव में बैठकर शिप्रा नदी के घाटों की स्थिति का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने घाटों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं…वहीं उज्जैन कलेक्टर ने 29 किमी तक शिप्रा के घाटों का जायजा लिया…..उन्होने घाटों के चौड़ीकरण करने के प्रस्ताव के निर्देश दिए…सिंहस्थ महापर्व 2028 में आने वाले संत-महंत और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट से लेकर केडी पैलेस तक 29.21 किमी लंबे घाटों का निर्माण किया जाना है उज्जैन कुंभ जो की 2028 में उज्जैन में महापर्व के रूप में मनाया जाएगा ,