किसानो की आर्थिक स्थिती मजबूत करेगी ये 5 योजनाए, देखे अधिक जानकारी. जिसका एक मात्र उदेस्य किसानो की आय में वृद्धि करना है. पिछले बीते सालो में किसानो की इनकम में लगभग 4 फीसदी इजाफा हुआ है किये गए सर्वे के अनुसार साल 2012-13 किसान परिवार की मासिक आय औसतन 6426 रुपये थी, जो साल 2018-19 में 10,218 रुपये हो गई. किसानों के जीवन को और खुशहाल बनाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए सरकार न केवल नई योजनाएं लेकर आती है बल्कि अपनी नीतियों में भी बदलाव करती है.
यह भी पढ़े- MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि के आसार ठंड बढ़ने की संभावना
किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है ये 5 योजनाएं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसानों को PMFBYके अंतर्गत बीजों की बुवाई से लेकर फसलों की कटाई तक के लिए फसलों के बीमा का कवर प्रदान किया जाता है. मौसम की मार, प्राकृतिक आपदा और किसी भी प्रकार की फसलों की बीमारी के समय होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने में किसानों को मदद मिलती है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसानों को रियायती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराए जाते हैं. ताकि खेती से जुड़े कामों के लिए किसानों को आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़े. योजना के अंतर्गत ब्याज में 2 फीसदी छूट दी जाती है. इसके अलावा रीपेमेंट पर भी प्रोत्साहन दिया जाता है.
यह भी पढ़े- Gold Silver Price: साल के अंत में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें ताजे रेट
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
यह किसानों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना है, जिसमें निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती है. इसकी सहायता से कमजोर किसानों को बुढापे में भी आर्थिक सुरक्षा का सहारा मिलता है. योजना के अंतर्गत 18 से 40 साल की उम्र के किसान हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का निवेश कर सकते हैं. जिसके बाद बुढ़ापे में यानी 60 की उम्र के बाद किसानों को 3,000 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
इस योजना में किसानों को हर साल कुल 6000 रुपये का लाभ दिया जाता है. किसानों को 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके खाते में पैसे दिए जाते हैं. योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने साल 2019 में की थी. इसके अंतर्गत अभी तक 18 आर किस्ते जारी की जा चुकी है. अभी किसानों को 19वीं क़िस्त का इंतजार है.
नमो ड्रोन दीदी
महिलाओं को ध्यान में रखकर नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत की है. जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि किसान महिलाओं को वित्तीय रूप से मजबूत बनाया जा सके.