भोपाल
भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर ठगी करने वाले पकड़ाए
गिरोह के सरगना को फर्जी तरीके से सिमकार्ड चालू कर देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
सायबर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को विदिशा के सिरोंज से किया गिरफ्तार
घर-घर जाकर अलग-अलग गॉव मे फ्री मे सिम देने का देता था झांसा
एक बार मे 2 सिम निकाल लेता था, एक सिम ग्राहक को देकर दूसरी सिम खुद रख लेता था
ठगी करने वाले गिरोह को फर्जी सिम देकर मोटी रकम लेता था
यह भी पड़े – KTM की गर्मी निकाल देगी Yamaha की धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे फीचर्स भी प्रीमियम, देखे कीमत
लगभग 150 सिमो को सायबर अपराधियो के दे चुका है
इन्ही सिमो से सायबर अपराधी करते है ठगी ।