भोपाल न्यूज़ दीपावली पर्व पर शुद्धता की गुणवत्ता को देखते हुए खाद्य विभाग सक्रिय**राजधानी भोपाल में खाद विभाग का रेस्टोरेंट और स्वीट हाउस पर निरीक्षण जारी**आज खाद विभाग की टीम ने गोविंदपुरा और अयोध्या नगर में किया निरीक्षण,
यह भी पढ़े,– https://rajneetikmarm.com/oneplus-
**गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जैन फ़ूड प्रोडक्ट्स का निरीक्षण कर मावा का नमूना लिया गया**वही मिनाल शॉपिंग मॉल, में स्थित चाहत स्वीट्स का निरीक्षण कर मावा का नमूना लिया गया**त्योहारों पर नकली मावे की खपत तेज हो जाती है**त्योहारों में नकली मावे की खपत को देखते हुए खाद विभाग की टीम भोपाल के हर कोने में स्वीट हाउस और फूड प्रोडक्ट का निरीक्षण कर ले रही है मावे का नमूना**खाद्य विभाग की टीम मावे का नमूना लेकर करेगी जांच**जिन दुकान रेस्टोरेंट से मावे का नमूना लिया जांच में गड़बड़ी आने पर करेगी संचालक और संस्था पर कार्रवाई*